मोतिहारी _मुंगेर के इंडोर स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने वाले मोतिहारी के तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. आगामी 23 से 25 जुन तक उत्तराखंड के हरिद्वार में ताईक्वोंडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को रवाना हो गये. संघ के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में आतिश कुमार (अंडर-59 किलोग्राम) और बालक सब जूनियर वर्ग मे आयुष कुमार (अंडर – 23 किलोग्राम) सब जूनियर बालिका में (अंडर-47किलोग्राम) में प्राची कुमारी का चयन हुआ है. इन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए खेल प्रेमियों ने हौसला अफजायी की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना है.शुभमाना देने वालों में विनय परीहार, सिद्धार्थ वर्मा, अरविंद कुमार,दिपक जी, भानु प्रकाश, सचीन कुमार, जयंत राज आदि शामिल हैं।