मोतिहारी:-बिहार राज्य खाद्य निगम लिमिटेड मोतिहारी में पदस्थापित लेखापाल राजेश कुमार पर पर आर्थिक अपराध इकाई पटना टीम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ लेखापाल राजेश कुमार के छह ठिकानों पर चल रही है छापेमारी।आर्थिक अपराध इकाई पटना टीम ने शुक्रवार को बड़ी करवाई करते हुए लेखापाल राजेश कुमार के आवास,पैतृक घर,रिश्तेदारों के यहां छापेमारी चल रही है।जिसमे पटना,बिहार राज्य खाद्य निगम कार्यालय मोतिहारी, आवास मोतिहारी, हाजीपुर समेत पैतृक घर मुजफ्फरपुर में छापेमारी चल रही है छापेमारी।EOU को छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, संदिग्ध लेन देन के साथ इलेक्ट्रॉनिक दिभाइस बरामद किया है।
बिहार राज्य खाद्य निगम लिमिटेड मोतिहारी में लेखापाल के पद पर पदस्थापित राजेश कुमार पर बिगत बर्षो से आर्थिक अपराध मामले में पूछताछ के साथ पत्राचार चल रहा था जिस मामले में EOU पटना टीम ने लेखपाल राजेश कुमार पर आय से 201.94 प्रतिशत ज्यादा संपति अर्जित करने का साक्ष्य प्राप्त हुआ जिसको लेकर बड़ी करवाई करते हुए आर्थिक अपराध इकाई ने एक साथ लेखापाल राजेश कुमार के 6 ठिकानों पर छापामारी किया है।पूरी कार्रवाई EOU पटना टीम ने कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद एक साथ छापेमारी की है। मोतिहारी बिहार राज्य खाद्य निगम(प्रखंड कार्यालय स्थित)मोतिहारी के प्रधान कार्यालय में छापेमारी को लेकर जिले भर में हड़कंप मच्चा हुआ है।कार्यालय को चारों तरफ से EOU ने सुरक्षा चक्र बना कागजातों एवं लेन देन की सर्च के जुटी हुई है।