मोतिहारी:-तुरकौलिया स्थानीय थाना ने शनिवार को एक एटीएम फ्रॉड को जेल भेज दिया उसके पास से अलग अलग बैंकों के चार एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है। एटीएम फ्रॉड हरसिद्धि पानापुर जोगिया गांव निवासी भूखल सहनी उर्फ अमित सहनी है। मामले में पीड़ित हरसिद्धि पकड़िया का शाहबाज अंसारी ने एक आवेदन देखकर प्राथमिक की दर्ज करायी आवेदन में बताया है कि वह गायघाट आया था। घर से फोन आया कि एटीएम से पैसा निकाल कर लेते आओं। वह तुरकौलिया स्कूल चौक स्थित इंडिया नम्बर वन एटीएम में पैसा निकालने के लिए लाइन में लग गया। उसके पीछे एक हेमलेट पहना व्यक्ति भी पीछे लाइन में था। वह एटीएम से 1000 रुपया निकाला। कार्ड मशीन से जैसे ही निकला हेलमेट पहना व्यक्ति उसका एटीएम हाथ से ले लिया। इतने में उसने एटीएम बदलकर दे दिया। पीछे खड़ा व्यक्ति बिना पैसा निकाले ही जाने लगा। शक हुआ तो एटीएम देखा तो उसका नही था। वह दौड़कर पकड़ लिया। इसी बीच गश्ती दल भी आ गई। तलाशी के दौरान चार एटीएम उसके पास से बरामद हुआ। जिसमें शाहबाज का भी एटीएम था। वही तीन दिन पूर्व भी पकड़े गए फ्रॉड ने हरपुर राय के जफुद आलम का एटीएम बदलकर 37 हजार रुपया निकाल लिया था। जिसकी पहचान पीड़ित सफुद ने किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।