मोतिहारी:-मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के 26 वीं कार्यकारिणी की छठी बैठक बलुआ स्थित होटल के सभागार में चेंबर अध्यक्ष अंगद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। महासचिव आलोक कुमार ने गत बैठक के कार्यवाही की रिपोर्ट और गतिविधियों की रिपोर्ट सभा के समक्ष रखी।बैठक बीरगंज उद्योग एवं वाणिज्य परिषद के साथ संयुक्त बैठक एवं अर्धवार्षिक सभा सह बुजुर्ग व्यवसाई सम्मान की समीक्षा के साथ शुरू हुई , सभी ने एक सुर में दोनों कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए अध्यक्ष अंगद सिंह और कार्यक्रम संयोजक मनीष कुमार की सराहना की.ट्रेड लाइसेंस शिविर लगाने पर चर्चा हुई , ये निश्चय लिया गया कि जुलाई में चरणबद्ध तरीके से कैंप लगाया जाए,इसका प्रचार शहर में माइकिंग कर के तथा सोशल मीडिया के द्वारा किया जाएगा.सदस्यता वृद्धि पर भी चर्चा की गई इसके बाद मोतिहारी स्थित क्षेत्रीय संघ के चुनाव पर भी चर्चा की गई।अध्यक्ष अंगद जी ने जानकारी दी की मोतिहारी चैंबर आगामी जुलाई महीना के अंत में बीरगंज उद्योग एवं वाणिज्य परिषद के आग्रह पर व्यवसाय के बारीकियों को समझने के लिए वहां का दौरा करेगी अपनी पुरी कार्यकारिणी सदस्यों के सभा में पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, अनुपम जायसवाल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सुनील कुमार श्रीवास्तव ,संयोजक मनीष कुमार, उपसचिव अनिल बोहरा, कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा और अरविंद सर्राफ भी उपस्थित रहे, विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में इंजीनियर अजय कुमार आजाद विशिष्ट आमंत्रित अतिथि ओम प्रकाश एवं नीरज सिंह की उपस्थिती रही। तालियों के साथ इनका स्वागत किया गया तथा परिचय कराया गया.सभा का धन्यवाद ज्ञापन चंदू मिश्रा के द्वारा किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ बैठक स्थगन की घोषणा की गई। उक्त जानकारी महासचिव सह मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने दिया ।