मोतिहारी:-चौरसिया(बरई) समाज सेवा संघ के तत्वावधान व शम्भु प्रसाद चौरसिया के अध्यक्षता एवं छोटेलाल चौरसिया के संयोजन मे चौरसिया समाज की बैठक रक्सौल कोइरिया टोला स्थित संघ के उपाध्यक्ष हृदेश प्रसाद चौरसिया के फुलवारी मे सैंकडों स्वजातीय लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक मे बिहार के वरिष्ठ चौरसिया राजनेताओं रवि कुमार चौरसिया, हरिमोहन चौरसिया, नन्दलाल चौरसिया,राकेश चौरसिया, एवं अविनाश तिरंगा आदि ने शिरकत की, और 13 जुलाई 2025 को पटना के *श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल* गांधी मैदान मे होने वाले विशाल *चौरसिया राजनीतिक चेतना महासम्मेलन* मे हजारों-हजार की संख्या मे सम्मिलित होने के लिए आह्वान करते हुए आमंत्रित किया। वहीं महासम्मेलन के संयोजक रविकुमार चौरसिया ने कहा कि समाज की एकजुटता एवं राजनीतिक भागीदारी हेतू आयोजित चौरसिया चेतना महासम्मेलन मे लाखों स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति समाज की एकता की प्रस्तुति होगी। वहीं *अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया* ने आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन व स्वागत करते हुए अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा अपने संबोधन में रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से आए गणमान्य उपस्थित स्वजनों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए दलगत राजनीति पार्टियों से उपर उठकर समाज की एकजुटता एवं अपने हक-हुक़ूक़ व मान-सम्मान हेतु *चौरसिया राजनीतिक चेतना महासम्मेलन* मे सम्मिलित होने के लिए विनम्रता पूर्वक आग्रह किया, साथ ही 13 जुलाई को एकसाथ सैकड़ों गाड़ीयों के साथ पटना कूच करने का आहृवान किया, जिसके लिए प्रस्थान करने का समय एवं सुनिश्चित स्थल की सूचना से अवगत कराया। उपरोक्त अवसर पर *चौरसिया बरई समाज सेवा संघ, रक्सौल* के शुकुल जी प्रसाद चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, संतोष चौरसिया,ईं.मुन्ना चौरसिया, डॉ.देवेन्द्र चौरसिया, जगरनाथ प्रसाद चौरसिया, शैलेन्द्र चौरसिया, अमरजीत चौरसिया(पूर्व मुखिया, पनटोका), छोटेलाल चौरसिया (वार्ड पार्षद प्रतिनिधि), रामचन्द्र प्रसाद चौरसिया (मुखिया प्रतिनिधि श्यामपुर), जयप्रकाश चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष,कोरैया पंचायत, चन्द्र मोहन चौरसिया, श्यामपुर(आदापुर) राजेश चौरसिया आदि सैकड़ों चौरसिया बंधुओं की गरिमामई उपस्थिति रही। उपस्थित सभी लोगों चौरसिया समाज जिन्दाबाद, चौरसिया एकता जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए महासम्मेलन मे हजारों-हजार की संख्या मे भाग लेने का अश्वासन दिया। जिसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया ने दी।