मोतिहारी _बापू प्रेक्षागृह में मंगलवार को 670 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौपते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व अपराध को नियंत्रित करने में आपलोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए. उन्होंने नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को कर्तव्य का पाठ भी पढ़ाया. कहा कि पुलिस कर्मियों को जनता के साथ विनम्रता और सम्मान से पेश आना चाहिए. कहा कि क्षेत्र में गश्ती के साथ अवैध गतिविधियों पर भी नजर रखनी है. कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने पुलिस कर्मियों को यह भी कहा कि अपनी सुरक्षा के साथ अपने स्वास्थ्य भी पर ध्यान रखना है. बताते चलें कि 670 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों ने जिले में योगदान दिया है. उनके योगदान के साथ ही मंगलवार को बापू प्रेक्षागृह में एक समारोह आयोजित कर एसपी ने नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. जिले में योगदान देने वाले नवनियुक्त पुलिस कर्मियों ने सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है. 670 में 351 महिला पुलिस कर्मी शामिल है. इस बार पुलिस भर्ती में महिलाओं का सबसे अधिक दबदबा रहा है।