मोतिहारी _शिक्षा विभाग द्वारा डीइओ संजीव कुमार सहित छह पदाधिकारियों का स्थानानंतरण अन्य जिलों अथवा मुख्यालय में किया गया है.वहीं विभाग ने राजन कुमार गिरी को जिले का नया डीइओ बनाया है.जिले से कुल छह पदाधिकारियों का स्थानांतरण दूसरे जगह किया गया है.जिसमें डीइओ संजीव कुमार के अलावे डीपीओ पवन कुमार , डीपीओ स्थापना साहेब आलम,डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र,पीओ कुमार अभिजीत व पीओ सौरभ प्रियदर्शी का स्थनांतरण किया गया है.छह पदाधिकारियों के स्थानांतरण के बाद डीइओ राजन कुमार गिरी का पदस्थापन जिले में किया गया है. वर्तमान में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ,डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता व डीपीओ योजना एवं लेखा स्थानांतरण से बचे है.अब नए डीइओ के पास तीन डीपीओ है. ऐसे में नए डीइओ के लिए कार्य असान नहीं होगा.पदाधिकारियों की कमी की समस्या का सामना करना पडेगा. हालांकि कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मियों का मानना है कि अन्य पदाधिकारियों का पदस्थापन जिले में किया जा सकता है.डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार तक उन्हे नए पदस्थापित स्थान पर योगदान कर लेना है.इधर नए डीइओ राजन कुमार गिरी ने बताया कि एक-दो दिन में योगदान करेंगे. इससे पूर्व डीइओ राजन कुमार गिरी वैशाली में डीपीओ रहे है. वहीं डीइओ संजीव कुमार को उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा बनया गया है. डीपीओ पवन कुमार का स्थानांतरण डीपीओ के रूप में भागलपुर तथा डीपीओ स्थापना साहेब आलम का स्थानांतरण डीपीओ के रूप में गोपालगंज किया गया है.पीओ कुमार अभिजीत व पीओ सौरभ प्रियदर्शी का स्थानांतरण पीओ के रूप में सीतामढ़ी किया गया है.डीपओ एसएसए हेमचन्द्र को सहरसा का डीइओ बनाया गया है।