मोतिहारी:-भाजपा युवा नेता एवं शिक्षाविद् यमुना सीकरीया ने चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची विशेष गहन पुनीरीक्षण अभियान 2025 के अन्तर्गत मतदाताओं में जागरूकता लाने एवं इस अभियान को सफल बनाने के लिए बिहार की पहली संगोष्ठि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव जन जागृति संगोष्ठि का अयोजन सीकरीया फार्मेसी काॅलेज के काॅन्फ्रेन्स हाॅल में किया गया। जिसका उदघाटन यमुना सीकरीया, प्रो0 चन्द्रभूषण पाण्डेय एवं उपमहापौर लालबाबू प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसमें शहर के बुद्धिजीवियों एवं आम जनता ने भाग लिया। संगोष्ठि को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं गाँधी समहरणालय के उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्वेश्य यह है कि सही मतदाताओं का चयन हो, और निष्पक्ष और सही चुनाव से एक अच्छी सरकार का गठन हो। नगर निगम के उपमहापौर और भाजपा नेता डाॅ. लालबाबू प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम का अर्थ यह है कि घुसपैठियों तथा फर्जी मतदाताओं से मतदाता सूची को जाँच कर सही और दुरूस्त करना है। अंत में कार्यक्रम के आयोजक और भाजपा युवा नेता यमुना सीकरीया ने कहा कि यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि एक व्यक्ति का नाम दो-दो जगह मतदाता सूची में है, फर्जी कागजात के आधार पर जो मतदाता है। जिनमे घुसपैठिये भी शामिल है। उनको सूची से नाम हटाया जाय, तथा जो सही मतदाता है। उनका नाम उसमें अंकित किया जाय, ताकि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव हो सकें। विपक्षीयो के द्वारा इस कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है, और तरह-तरह की भ्रांतियाँ फैलाई जा रही है। इससे आपको दिगभ्रमित होने की जरूरत नहीं है। आप पूर्ण रूपेण चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में अपना सहायोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनावें, ताकि एक सही और स्वतंत्र सरकार का आप गठन कर सकें। विपक्षीयों के अन्तर्गत इस कार्यक्रम से खलबली मच गई है। इसलिए आप इससे गुमराह ना हो। अंत में इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन से समापन प्रीती दूबे वाईस प्रचार्या ने किया।