मोतिहारी:- पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को सीएसपी संचालक को गोली मार 5 लाख रुपया की लूट की घटना का अंजाम दिया है। घटना में सीएसपी संचालक को गोली लगने से घायल हो गए। जिनका इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सीएसपी संचालक पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बड़कुरवा गांव से अपने सीएसपी सेंटर पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया अपने कार से जा रहा था।तभी रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने सवार सीएसपी संचालक को गोली मारकर 5 लाख लूट के साथ कई पासबुक साइन किया हुआ बैलेंस चेक लैपटॉप सहित अन्य आवश्यक कागजात लूट कर फरार हो गया है।घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बड़कुरवा गांव के निवासी अनिरुद्ध कुमार सिंह अपने घर से पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया स्थित सीएसपी सेंटर अपने निजी कार से जा रहे थे तभी रास्ते में घात लगाए हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने घेर लिया बैग छीनने लगा जिसका बिरोध सीएसपी संचालक ने किया तबतक अपराधियों ने गोली चला दी।और अपराधियों ने बैग ले कर पिपराकोठी थाना क्षेत्र को भाग निकला।पूरी घटना पीपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी मंदिर की घटना है।घटना में सीएसपी संचालक अनिरुद्ध कुमार सिंह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा थाना दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायल सीएसपी संचालक अनिरुद्ध कुमार सिंह को इलाज के लिए मोतिहारी के निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही पिपरा थाना घटना में छानबीन शुरू कर दी है और अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अपराधियों की गोली से घायल सीएसपी संचालक अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन के भांति आज अपने निजी कार से अपने सीएसपी सेंटर जा रहे थे तभी रास्ते में पीछा करते हुए बाइक सवार हथियारबंद अपराधी आए और आगे से घेर लिया हथियार का भय दिखा कर रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास किया जब हमने उसका विरोध किया तो उन्होंने गोली चला दी और उसके बाद मैं गंभीर रूप से घायल हो गया अपराधी मेरे रुपए से भरा बैग लैपटॉप और कई आवश्यक कागजात लेकर फरार हो गया। मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात में जानकारी देते हुए बताया है कि पिपरा थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक को गोली मार रुपया लूटने की बात सामने आई है घटना में घायल सीएसपी संचालक अनिरुद्ध कुमार सिंह को इलाज मोतिहारी के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है मामले के उद्वेभेदन के लिए एसआईटी टीम का गठन करते हुए अपराधियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।