मोतिहारी_ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने सत्र 2025-26 की शुरुआत चरखा पार्क के पास डायबिटीज जांच शिविर लगाकर की. क्लब अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सचिव डॉ. सच्चिदानंद पटेल और कोषाध्यक्ष सुधांशु रंजन ने पदभार ग्रहण करते हुए 43 लोगों की मुफ्त जांच कराई. यह शिविर लायन पंकज कुमार (लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक, गांधी कांप्लेक्स) के सौजन्य से लगाया गया. सुबह 7 बजे से ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार किया गया, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया. अध्यक्ष ने कहा कि डायबिटीज के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं, ऐसे शिविर आगे भी जारी रहेंगे. सचिव ने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा को सत्र की प्राथमिकता बताया. 3 अगस्त को क्लब का पदस्थापना समारोह होगा. मौके पर अघ्यक्ष अशोक जायसवाल्, मनोज जायसवाल, सुंशु सिन्हा,संजीव कुमार, सुधीर गुप्ता, मनीष झा,अमित सेन,डा1 परवेज अजीज, जानकारी क्लब के पीआरओ डा. सुजीत कुमार सिंह ने दी।