मोतिहारी:-हरसिद्धि पुलिस को महीनों मस्कत के बाद बड़ी कामयाबी मिली है,थानाक्षेत्र के गायघाट हार्डवेयर व्यवसाई कामता मिश्र गोलीकांड के मुख्य सुटर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बेरियाडीह से गिरफ्तार किया गया है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट चौक स्थित अपना हार्डवेयर के मालिक कामता मिश्रा को तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दि गई थी, जिसमें कामता मिश्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस काण्ड में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एसआईटी टिम का गठन किया गया था जिसमें एसआईटी द्वारा मानवीय सुचना एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए मुख्य षड्यंत्रकारी में से एक अभियुक्त अमित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मंगलवार की रात्रि में सूचना मिली कि इस काण्ड के मुख्य शूटर अंकित कुमार पिता रामु सिंह ग्राम कुम्हार थाना-फेनहारा निवासी अपने दोस्तों के घर बैरीयाडीह आया है, आनन फानन में एसआईटी टीम म ने वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए बैरियाडीह पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया, शूटर के पास से एक लोडेड पिस्टल एक किलो आठ ग्राम मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है, इस घटना में का मुख्य कारण पैसे लेन देन का मामला सामने आया है। शूटर अंकित को घटना उपरांत मिलने वाले पैसे से नई बाइक खरीदने का योजना था। अन्य शूटर एवं षड्यंत्रकर्ता के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। इस घटना में आधा दर्जन लोग संलित है गिरफ्तार शूटर के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल जिंदा गोली, और मादक पदार्थ (चरस जैसा)और एक मोबाईल बरामद हुआ है। पकड़े गए अपराधी का अपराधिक इतिहास है बंजरिया थाना काण्ड सं० 811/22, धारा- 302/120(6)/440 भारतीय दंड संहिता 27 आर्म्स एक्ट, तुरकौलिया थाना काण्ड संख्या 825/22, धारा 899/402/414 आईपीसी, एक्ट में शामिल है। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सर्वेन्द कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, पीएसआई अविनाश कुमार,पीएसआई राजीव रंजन, सिपाही फुल कुमार महलदार सहित सशस्त्र बल सामिल रहे।