मोतिहारी:-तुरकौलिया थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई,थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया l जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार भी उपस्थित रहे l , प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत जनप्रतिनिधि के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे l थानाध्यक्ष ने सभी से भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम के जुलूस निकालने एवं पर्व मनाने की अपील की साथ ही ए भी निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस वाले जुलूस नहीं निकालेंगे और लाइसेंस में रूठ चाट भी दर्शाना होगा भ्रामक न्यूज़ फैलाने वाले एवं गलत ढंग से प्रचार प्रसार करने वाले के लिए तुरंत उनके मोबाइल पर सूचना देने की बात कही तथा कहा कि आप पुलिस का सहयोग करें पुलिस सदैव आपके साथ है l जब भी, जहां कोई गड़बड़ी देखें पुलिस को तुरंत सूचना दें जनप्रतिनिधियों ने भी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने के बात को स्वीकार किया l तथा पुलिस को सहयोग करने का वचन दिया lमौके पर S I सुबोध कुमार S.i.रामप्रवेश सिंह, ,A.S.I. विणा कुमारी मुखिया सुनील टाईगर पूर्व मुखिया वाजुल हक सरंपच मनोज कुमार पूर्व मुखिया कमरूजमा राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव मुन्ना दुबे सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे