यह पदयात्रा कांग्रेस पार्टी के उस राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है जिसमें जनता के असल मुद्दों को केंद्र में रखकर जनसंपर्क, जनसंवाद और जनजागरण की रणनीति अपनाई जा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत जनेरवा से हुई और यात्रा नगर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाज़ार क्षेत्रों से होते हुए गांधी चौक, अरेराज तक पहुँची और महात्मा गांधी को माल्यार्पण पर पदयात्रा को समापन किया गया। इस दौरान जगह-जगह आम जनता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी समस्याएँ खुलकर साझा कीं।
युवा प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद का संबोधन:
इस पदयात्रा में विशेष रूप से शामिल हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी मो० शाहिद ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा:
“आज देश और राज्य का नौजवान हताश है। ना रोजगार है, ना शिक्षा की गारंटी, और ना ही गरीबों के लिए सुलभ इलाज की व्यवस्था। भाजपा सरकार ने सिर्फ जुमलों और इवेंटबाज़ी से शासन किया है, जबकि ज़मीनी हकीकत में अराजकता, बेरोजगारी और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का बोलबाला है। कांग्रेस पार्टी अब इस चुप्पी को तोड़ने और युवाओं, महिलाओं, किसानों और वंचित वर्गों के अधिकारों की बहाली के लिए सड़कों पर उतर चुकी है।”
उन्होंने कहा कि ये पदयात्रा महज़ एक राजनीतिक शो नहीं, बल्कि जनअधिकार आंदोलन की शुरुआत है। आने वाले समय में यह संघर्ष गाँव-गाँव, पंचायत-पंचायत तक फैलेगा।जिला अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय का वक्तव्य:
जिला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा:
“आज गरीब की संतान स्कूल नहीं जा पा रही है, बेरोज़गार युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं और आरक्षण की नीति को पीछे धकेला जा रहा है।भाजपा-जेडीयू की यह सरकार सिर्फ अमीरों के लिए काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, किसान और श्रमिक वर्ग की आवाज़ बनकर मैदान में उतर चुकी है।”उन्होंने आगे कहा कि "हमारी यह पदयात्रा एक चेतावनी है — अगर सरकार ने जनविरोधी नीतियाँ नहीं बदलीं, तो कांग्रेस पार्टी जनआंदोलन छेड़ेगी और हर गली, हर पंचायत में ‘जन अधिकार चौपाल’ और जन सत्याग्रह शुरू किया जाएगा।”
जनसमर्थन और प्रमुख माँगें:
इस पदयात्रा में हज़ारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, युवा छात्र-छात्राओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान निम्नलिखित मुख्य माँगें प्रमुखता से उठाई गईं:
• युवाओं को उनके योग्यता के अनुरूप नौकरी व स्वरोज़गार का अवसर
• गाँव-गाँव तक सुलभ व निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ
• सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था
• महंगाई पर नियंत्रण और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
• जातीय जनगणना के आधार पर सामाजिक न्याय की पुनर्संरचना
• गरीब, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग को समान अवसर और सम्मान अंत में जिलाध्यक्ष ई० गप्पू राय ने सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "कांग्रेस का संघर्ष केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति के अधिकार की लड़ाई है।"इस मौके पर जिला युवा प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रो० विजय शंकर पाण्डेय, बिट्टू यादव, सतेन्द्र नाथ तिवारी,बजेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, दिग्विजय सिंह, पप्पू रंजन मिश्रा, बाबुनंद यादव,रविन्द्र नाथ तिवारी, मंगल राम, इम्तेयाज अहमद ,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।