मोतिहारी :- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में सर गर्मी तेज हो गई है।आसन्न बिधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता की अदालत में पहुंचने का काम शुरू कर दिया है। पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा समाजसेवी आशुतोष सिंह अपने समर्थकों के साथ गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में आगामी 4 जुलाई से पदयात्रा पर निकलने की तैयारी में जुटे है उन्होंने कहा कि गोविंदगंज विधानसभा के विभिन्न विकास के मुद्दे को लेकर यह पदयात्रा आगामी चार जुलाई से शुरू होगी जो अगले एक महीने तक चलेगी इस दौरान गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का भ्रमण किया जाएगा और आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा जाएगा।
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र प्राचीन काल से ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों से जुड़ा हुआ है और जिस तरीके से यहां विकास होना चाहिए नहीं हो पाया है।
इन्हीं सब को लेकर हमने गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के जनता को जागरूक करने के लिए आगामी 4 जुलाई से पदयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।
इस दौरान युवा समाज से भी आशुतोष सिंह ने गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के जनता मालिकों से अपील किया है कि इस पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनावे।