मोतिहारी:-हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में हुए चर्चित मनीष कुमार सिंह पत्रकार हत्याकांड की जांच के लिए बेतिया रेंज के डीआईजी हरी किशोर राय गुरुवार को हरसिद्धि थाना पहुंचे और कई कांड में शामिल 17अभियुतो से गहन,पूछताक्ष किया गया , इसमें कांड में चार अभियुक्त जेल जा चुके हैं,चारों अभियुक्त बेल कराकर घर आए हुए है,इसमें अमरेंद्र कुमार,अशजद अली, महेंद्र कुमार एवं बतुवाहा से दर्जनों लोगों को सूचना कर थाने बुलाकर पूछताक्ष किया गया, लगभग 7 घंटे पूछताक्ष कर सभी अभियुक्तों को घर जाने का आदेश दिया गया ,इस संबंध में डी एस पी रंजन कुमार ने बताया कि मृतक के पिता संजय सिंह के द्वारा बिहार के DGP महोदय को जांच के लिए आवेदन दिया गया था, जिसे लेकर डीजीपी महोदय ने DIG साहब को जांच का आदेश दिया जिसकी जांच इनके द्वारा अपने स्तर से किया जा रहा है।मृतक के पिता संजय सिंह पूर्व में हुए सभी अनुसंधान से संतुष्ट नहीं हैं,इस मामले में गहन जांच किया गया,इस मामले में कुछ नया भी सामने आ सकता है,जांच को डी आई जी गोपनीय रखे हुए है, हत्या के बाद कांड में जितने भी गवाह हैं उससे भी पूछताक्ष किया गया था,डी आई जी लगभग सात घंटे तक थाना में रहे,कयास लगाया जा रहा है कि इस मामले में कोई नया मोड मिलेगा,अनुसंधान में क्या होगा इसकी जानकारी किसी को नहीं है,पहले भी डी आई जी हरि किशोर राय ने घटना स्थल की जांच कर चुके हैं।डीआईजी हर किशोर राय ने बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बथुआहा गांव निवासी मनीष कुमार के पिता संजय सिंह ने उन्हें एक आवेदन देकर पुनःजांच की मांग की थी। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र मनीष की हत्या 7 अगस्त 2021 में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार में कर के शव को पानी में छुपा दिया गया था। खोजबीन के बाद तीसरे दिन शव बरामद हुआ।उसमें चार लोग गिरफ्तार होकर जेल गए थे जो बेल करा करके घर आ गए हैं और कुछ लोगों पर अभी वारंट है । मौके पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार अरेराज,इंस्पेक्टर पूर्ण काम समर्थ,थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा,दरोगा सीमा कुमारी सहित थाने के कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।