मोतिहारी:-हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय के सभागार में वोटर लिस्ट में सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सुधार करने, संबंधित दस्तावेजों को समर्पित करने आदि मुख्य बातों को लेकर सोमवार को विशेष ग़हण पुनरीक्षण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान ने किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी चल रहा है जिसके तहत मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्रारूप फॉर्म भरकर सरकार को अपनी सही जानकारी देनी होगी ताकि यह पता चल सके कि पहले दी गई जानकारी कितनी सही है या एक हीं व्यक्ति का नाम दो अन्य विधानसभा में तो नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा 11 तरह के दस्तावेजों में से किसी भी दस्तावेजों को समर्पित करना होगा जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का नाम व सही पता सननिहित हो जिससे जन्मतिथि और जन्म स्थान को प्रमाणित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 01 जुलाई 1987 से पहले जिसका जन्म हुआ है वैसे मतदाता स्वयं अपना प्रमाण पत्र समर्पित करेंगे।01 जुलाई 1987 से 1 जुलाई 2004 तक जिस मतदाता का जन्म हुआ है उसे अपना एवं अपने माता/पिता में से किसी एक का प्रमाण पत्र समर्पित करना होगा एवं वैसे मतदाता जिसका जन्म 01 जुलाई 2004 के बाद हुआ है वैसे मतदाता अपना प्रमाण पत्र के साथ अपने माता-पिता का भी प्रमाण पत्र समर्पित करेंगे जो की सरकार के गाइडलाइन के अनुसार होगी।सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 11 प्रकार के दस्तावेज में से किसी एक को जमा करना अनिवार्य होगा। बी डी ओ मनोज पासवान ने बताया कि जितने भी मतदाता हैं वह अपने संबंधित दस्तावेजों को तैयार कर ले जिससे मतदाता सूची में नाम, जन्म प्रमाण व पता हेतु काम आ सकता है जैसे खतियान , लगान रशीद जमाबंदी , एल पी सी, एस ई सी सी 2011 का प्रारूप प्रकाशन की कॉपी या बीपीएल का कॉपी, किसान सम्मान निधि योजना की पावती या विकास रजिस्टर की पावती, किसान पंजीयन की पावती, पेंशन का पी पी ओ, पुराना से पुराना वोटर आईडी, जन्म जाती आधारित प्रमाण पत्र,मैट्रिक प्रमाण पत्र,बासगीत पर्चा, उत्तराधिकारी पावती, वंशावली इन सभी प्रमाण पत्रों में से कोई भी दस्तावेज को गणना प्रपत्र प्रारूप के भरने में काम आ सकती है। उक्त बैठक के दौरान हरसिद्धि अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, अंचल के कर्मचारीगण, प्रखंड के कर्मचारीगण, बी एल ओ सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे।