मोतिहारी :-2025 को केएम हॉस्पिटल में डाक्टर डे को इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने 9 डॉक्टर्स को सम्मानित कर मनाया !याह डॉक्टर दे बंगाल में मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय चिकित्सक को 19 91 मैं भारत सरकार ने उन्हें 1 जुलाई को सम्मानित कर उन्हें जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की घोषना उन्होंने सम्मनित किया गया ! जो हमारे देश में सभी चिकित्सकों का सम्मान है जो एक भगवान के रूप में सभी की सेवा करते हैं,क्या कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ( सर्जन ) डॉ. अतुल कुमार (एमडी ) डॉक्टर अभिषेक चंद्रा, डॉक्टर इरफ़ान परवेज़, डॉक्टर शशि कौशल, डॉक्टर संजीव कुमार ,डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर विपुल कुमार ,और डॉक्टर संदीप कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ साथ शहर के प्रसिद्ध सीए अरुण कुमार को साल और उपहार से सम्मानित किया गया, है। वही डॉक्टर अतुल जी ने हाई टेक से कैसे सावधान रहें वहां पर उपस्थित लोगों को बताया गया, ! सभी डॉक्टर ने संयुक्त रूप से अध्यक्ष लोकिता सचिव अभिदा समीम, और सदास्यो के साथ पौधा रोपन भी किया ! साथ-साथ सै मरीज के ब्लड शुगर और बीपी जांच की गई, उपस्थित मारिजों के बिच पचासो पैकेट फल बिस्किट और हॉर्लिक्स का वितरण किया गया,सभी महिला मरीजों के बिच सेनेटरी नैपकिन की भी वितरण क्लब के अध्यक्ष लोकिता सहित सभी सदस्यों ने की,कार्यक्रम का संचालन चार्टर संगीता चित्रांश तथा धन्यवाद ज्ञापन पीपी निशा देवा ने केके की, पूरा कार्यक्रम कॉर्डिनेटर पीपी रजनी कौशल ने किया कार्यक्रम में चंद्रलता वर्मा, निशा प्रकाश , उषा श्रीवास्तव,प्रियंकाहै गुप्ता ,बिंदु गुप्ता ,सीमा गुप्ता, अंजू श्रीवास्तव नीलम कुमारी, उपस्थित थी।