मोतिहारी:-महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की पूर्व शोधार्थी डॉ. दीना सुब्बा का चयन सिक्किम लोक सेवा आयोग, गंगटोक द्वारा 10 पे स्केल में कॉलेज लाइब्रेरियन पद पर हुआ है।पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रणजीत कुमार चौधरी के शोध निर्देशन में डॉ. दीना सुब्बा ने पीएचडी पूर्ण की हैं।मगांकेविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने डॉ. दीना सुब्बा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के लिए यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है। डॉ. सुब्बा की एक अच्छे पद एवं विश्वविद्यालय में नियुक्ति होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। हमारे शोधार्थी और विद्यार्थी अपनी मेहनत एवं लगन की बदौलत लगातार उच्च पदों पर रोजगार पाने में सफल हो रहे हैं, जो शोधार्थियों व विद्यार्थियों सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों के कठिन परिश्रम का भी परिणाम है। उन्होंने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रणजीत कुमार चौधरी एवं शिक्षकों को भी बधाई दी। महात्मा बुद्ध परिसर के निदेशक और विभागाध्यक्ष प्रो. रणजीत कुमार चौधरी ने डॉ. दीना सुब्बा को बधाई देते हुए उनको अत्यंत परिश्रमी और अपने कार्य के प्रति समर्पित बताया। प्रो. चौधरी ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक होगी। विश्वविद्यालय एवं विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी डॉ. दीना सुब्बा को बधाई दी हैं। डॉ. दीना सुब्बा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और मित्रों एवं शुभचिंतकों को दी। उनका मानना है कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं दृढ़ संकल्प का होना जरुरी हैं।