मोतिहारी:-तुरकौलिया थाना के द्वारा शराब के बिरोध छापेमारी कर अलग-अलग जगह से नौ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि महानवा बाजार निवासी मनीष कुमार पिता सुकन बैठा महनवा के पास से,28 पीस फ्रुटी तथा नरियरवा नयका टोला 20 लीटर देसी जुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया वही भूतिया लोकनाथपुर निवासी चंदु सहनी पानापुर जोगिया निवासी थाना हरसिद्धि राहुल कुमार मसरूखा निवासी विकास कुमार मोखिलशपुर निवासी मुकेश यादव राज कुमार तथ झखिया थाना बंजरिया निवासी माधव साहनी चारों शराब पीते हुए 800 M.L.बियर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा पकडिया थाना हरसिद्धि निवासी गुड्डू कुमार बिजलपुर थाना तुरकौलिया निवासी धिरज कुमार ए सब शराब पीकर खगनी जीरात के पास राहगीर से गली गैरेज मार पीट कर रहा था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया