मोतिहारी:- जिले में अब पुलिस सिर्फ सुरक्षा देने तक सीमित नहीं रही, बल्कि शिक्षा और समाज निर्माण की दिशा में भी एक प्रेरणादायक पहल की गई है। जिले के साइबर थाना व महिला थाना परिसर में बिहार की पहली पुलिस-पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया। इस आधुनिक और सुविधाजनक लाइब्रेरी की स्थापना सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी के सहयोग से की गई है। इसका उद्देश्य न सिर्फ युवाओं को बेहतर माहौल में पढ़ाई का अवसर देना है, बल्कि पुलिस और आम जनता के बीच सहयोग और संवाद को भी मजबूत बनाना है। यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और दूर देहात से आकर यहां पढ़ाई करते है लेकिन उन्हें अपने आवास पर ये सुविधा उपलब्ध नही है ।चौबीसों घंटा संचालित होने वाले इस पुस्तकालय में जहां बैठकर पढ़ने के लिए वातानुकूलित कमरा उपलब्ध है, जो 24 घंटे खुला रहेगा। लाइब्रेरी में पीने के लिए ठंडे पानी की सुविधा, हिंदी और अंग्रेजी अखबार, न्यूज चैनल्स, कंप्यूटर और साइबर अवेयरनेस से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की व्यवस्था की गई है, ताकि छात्र न सिर्फ पढ़ाई करें, बल्कि बदलते दौर की तकनीक से भी खुद को जागरूक बना सकें। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ऐसी लाइब्रेरी दिल्ली में पहले से कार्यरत है। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक लाइब्रेरी नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने बताया कि ये बिहार का पहला ऐसा पुस्तकालय है जो बिल्कुल निःशुल्क है और यहां बिधार्थियों को एक अच्छे आतवारण में पढ़ने के लिए प्रेरित करती है।