मोतिहारी:-नगर निगम के बेगमपुर मंजूराहा वार्ड नंबर 32 का चौथा तड़फ़ा विकास के लिए कार्य किया दिखने को मिल रहा है। इस वार्ड की कनेक्टिविटी मोतिहारी ,कोटवा भाया, मोतिहारी का मार्ग प्रसस्त हो चुका है। इस वार्ड के बची हुई सड़कों का भी निर्माण हो जाएगा। उन्होंने वार्ड पार्षद डॉली सिंह समाजसेवी राकेश सिंह के प्रयास इस वार्ड के सर्वांगीण विकास देखने को मिल रहा है।इस मौके पर नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने नगर निगम मौजूद सभी वार्ड परिषदों को भरोसा दिलाया कि मोतिहारी नगर निगम का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। क्योंकि हमारी शिक्षा यहां के जिला स्कूल से हुई है जाहिर है कि इस शहर को विकसित होने की मनसा रही होगी। उन्होंने वार्ड 32 अंतर्गत बाल गंगा ,मजुरहा मार्ग पर भी कालीकरण एवं धनौती नदी पर पुल निर्माण की दिशा के कार्य करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अब इस वार्ड से होकर कोटवा एवं अरेराज की ओर से आने वाले लोगों के लिए कोर्ट कचहरी का रास्ता आसान हो गया। इसमें उपस्थित सांसद राधा मोहन सिंह मंत्री जीवेश मिश्रा, उपमेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद, प्रकाश अस्थाना सहित वार्ड पार्षद मौजूदरहे।