मोतिहारी:- शहर के लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद सभागार में पीएम उषा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक में जिले के अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य और नामित प्राध्यापकों ने भाग लिया।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपलोगों से प्राप्त सुझाव के आधार पर आगे के प्रशिक्षण कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार किया जाएगा। जेएलएनएम कॉलेज,घोड़ासहन के नामित प्राध्यापक डॉ एन के दास बताया कि आगामी दिनों में संचालित होने विभिन्न कोर्स में सुदूर ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों के आवागमन सुविधा का ख्याल रखना होगा। कृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय से प्रतिभागी प्राध्यापिका डॉ नीतू कुमारी ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव बनाने के लिए प्रोत्साहन योजनाओं को अपनाने की जरूरत है। एस.एन.एस महाविद्यालय से प्रतिभाग कर रहे डॉ. मिंकेश चौधरी ने कहा कि बच्चों में मानसिक तनाव को कम करने के लिए मनोवैज्ञानिक ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने की आवश्यकता है। आईक्यूंएसी संयोजक डॉ दुर्वादल भट्टाचार्य ने पीएम उषा योजना में निहित विभिन्न बारीकियों से अवगत कराया। मंच संचालन डॉ. रविरंजन सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो अरविंद कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ बी के राम,डॉ दुर्गेश मणि तिवारी,प्रो राकेश रंजन कुमार, डॉ जौवाद हुसैन, डॉ दीपक कुमार,डॉ के के कृष्णा, डॉ प्रभाकर कुमार डॉ अनिता कुमारी डॉ कविता कुमारी डॉ बबीता कुमारी आदि उपस्थित रहे।