मोतिहारी;-तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जदयू के हरसिद्धि विधानसभा प्रभारी राकेश सिंह और प्रखंड अध्यक्ष अजय पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को एक भव्य साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली तुरकौलिया गांधी घाट से प्रारंभ होकर तुरकौलिया चौक, बसवारिया टोला, बारहम टोला, तुरकौलिया बाज़ार, स्कूल चौक, बोरिंग चौक होते हुए पुनः गांधी घाट पर समापन हुई।रैली में दर्जनों की संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हरसिद्धि विधानसभा प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है ताकि वे मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र भरकर समय पर अपने बीएलओ को सौंप दें। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मतदाताओं के बीच यह झूठ फैला रहे हैं कि उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है, जबकि सच्चाई यह है कि एक भी वैध मतदाता का नाम सूची से नहीं कटेगा। प्रखंड अध्यक्ष अजय पटेल ने कहा कि जदयू का यह प्रयास है कि "एक भी मतदाता छूटे नहीं"। उन्होंने बताया कि इस संदेश के साथ यह साइकिल रैली निकाली गई है और पूरे प्रखंड क्षेत्र के हर पंचायत में इस तरह की रैलियों का आयोजन कर सभी पंचायत अध्यक्ष संकल्प हमारा टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं तथा 2025 से 30 फिर से नीतीश के नारे के साथ हर मतदाता तक पहुंचकर जागरूकता अभियान को सफल बना रहे हैं। इस रैली में बद्री पासवान, रुस्तम आलम, रमाकांत उपाध्याय, कमलेश बैठा, श्यामकिशोर शर्मा, हरेंद्र चौधरी, प्रभु चौधरी, मोहम्मद फिरदौस लाडला, पिंटू चौधरी, प्रमोद प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। रैली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर-घर जाकर मतदाता प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित किया गया।