मोतीहारी:-सुगौली प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी बैंकों में खाता खोलवाने में नॉमिनी का नाम देना अनिवार्य होगा। इसको लेकर प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया सुकुल पाकड़ के शाखा प्रबंधक रोहित कुमार,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने इसकी जानकारी दी,और बताया कि बैंक के जितने भी खाताधारी है उनके नॉमिनी का नाम देना आवश्यक है। पूर्व के जिनके खाता में नॉमिनी का नाम छुट गया है वे अपने नॉमिनी का नाम अनिवार्य रुप से जोडवां ले। इसको लेकर बैंकों ने इसी माह की 20 तारीख अंतिम समय निर्धारित की है। शाखा प्रबंधकों का कहना है कि जिसके खाते में नॉमिनी का नाम नहीं होगा उनके खाता से लेन-देन पुरी तरह बंद कर दिया जायेगा। इसलिए सभी खाता धारकों से अनुरोध है कि वे अपने खाता में अपने नॉमिनी का नाम निश्चित रूप से जोडवा ले।