मोतिहारी:-सुगौली नगर पंचायत सुगौली को वार्ड संख्या 11 मे एक बैठक का आयोजन महम्द नुरैन की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी .बैठक मे सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पटना मे हो रहे इंसाफ सम्मेलन मे ज्यादा से ज्यदा संख्या मे अत्यंत पिछडा मुसलिम लोगो की भागीदारी सुनिश्चित किया जायेगा.यहा बतादे कि आज से 70 वर्षो मे अत्यंत पिछडा मुसलिम खास तौर से दलित मुसलमानो का अब तक कोइ काम नही किया गया.जिसके कारण आज भी दलित मुसलिम पिछडा हुआ है .इस लिए हम सभी 12 जुलाई 25 को श्री कृष्ण मेमोरियल हांल पटना मे इंसाफ सम्मेलन मे भाग लेने का आह्हवान किया गया .इस बैठक का उद्देश्य है कि आजादी के बाद पिछडे मुसलिमो को कोइ सुधि अब तक नही लिया गया .इस बाबत अधिवक्ता महम्द नुरैन ने कहा कि हमारी सरकार से खास तौर से मांग है कि अरजाल आयोग्य का गठन करे.जिसमे अत्यंत पिछडा मुसलिम का कायाक्लप हो सके.बैठक मे भाग लेते हुए महम्द नुरैन विससूत्री सदस्य महम्द साबिर महम्द असरफ.कैप्टन महम्द मजनैन.मोलाजिम राय.जग मिया असलम मिया .हारूण राय.रूस्तम पवरिया.कलाम राय.संजर मियां मुन्ना मिया. भोला मिया .आदी लोग उपस्थित थे.तमाम लोगो ने एक राय होकर पटना पहुचकर अपनी सरकार से मांग रखने की बाते कही.