मोतिहारी:-चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान 11 सुगौली विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सुनील सिंह के नेतृत्व में सुगौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान निकाला गया। जागरूकता अभियान में किसी भी मतदाता को कोई भी कागज उपलब्ध नहीं करना है सिर्फ अपना हस्ताक्षर कराकर बी एल ओ के पास जमा करना है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान से कोई भी मतदाता छूटे नहीं इस बातों का ख्याल रखना है। बहुत सारे मतदाता होते हैं जिनका नाम दो जगह पर जुड़ा हुआ रहता है जो फर्जी वोटर कहलाते हैं वैसे मतदाता इसमें से छट जाएंगे और सही मतदाताओं का नाम जुड़ा रहेगा।मतदाता जागरूकता पुनरीक्षण अभियान में प्रखंडों से लेकर सभी पंचायतों में सभी मतदाताओं को अपने अपने बी एल ओ के द्वारा दिया गया वोटर नाम के पेपर पर अपना हस्ताक्षर कर बी एल ओ के पास ही जमा करा देना है। जागरूकता अभियान अम्बेडकर चौक सुगौली से लेकर सुगौली बाजार होते हुए थाना चौक तक चलाया गया और विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।मौके पर 11 सुगौली विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सुनील सिंह, पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, प्रदेश महासचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ सह जिला बीस सूत्री सदस्य सुनील भूषण ठाकुर,विधानसभा प्रभारी सुरेश कुमार गुप्ता, कबीर पटेल, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, बबलू साह,मो साबिर,मो शाहरुख, रामाश्रय पासवान, रविन्द्र गुप्ता, गोविंद सिंह, सहित पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया।