मोतिहारी:-आदापुर थाना के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला शराब एवं शराब तस्करों को पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिसमें 45 पीस 300 एम एल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ विक्रम कुमार पिता रघुनाथ राम साकिन बखरी और 15 पीस नेपाली कस्तूरी शराब के साथ किशनंदन राय पिता अजय प्रसाद यादव साकिन बखरी थाना आदापुर जिला पूर्वी चंपारण। तथा 100 पीस नेपाली कस्तूरी शराब के साथ राहुल कुमार गुप्ता पिता पहलाद कुमार साकिन गोपालगंज थाना भोरे जिला गोपालगंज को थाना पुलिस ने आदापुर रेलवे ढाला के समीप से पकड़ा है। ट्रस्ट करो के धर पकड़ के दौरान तस्करों द्वारा 100 पीस नेपाली कस्तूरी शराब बोरा में ले जा रहा था। पुलिस को देखकर आदापुर रेलवे ढाला के पास फेंक कर भाग गया। जिसको पुलिस ने जप्त कर लिया है। शराब बंदी कानून के धजिया उड़ते हुए तस्कर नेपाल से शराब लेकर आ जाता है। बिहार राज्य के कई जिला के लोग शराब की तस्करी में पकड़ा जाता है। फिर भी शराब की तस्करी खुलेआम हो रहा है। थाना पुलिस के कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पकड़े गए शराब तस्करों को अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है इसकी पुष्टि थाना अध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने की है।