मोतिहारी:-सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बिहार सरकार के द्वारा एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 09 वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिले के डीआईओ डॉ. शरत चंद्र शर्मा ने बताया की प्रारम्भिक रुप से मोतिहारी नगर के विधालयों का आच्छादन किया जाना है।इस कार्यक्रम को लेकर एचपीवी टीकाकरण में कार्य करनेवाली टीम के कार्यशाला का आयोजन जीएनएम स्कूल सदर अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा के द्वारा दिया गया। उन्होने बताया कि टीकाकरण के दिन सभी बच्चियों का निबंधन करवाना आवश्यक है, टीकाकरण के बाद उनके मोबाइल नम्बर पर टीकाकरण सर्टीफिकेट भी उपलब्ध होगा, इन्होंने बताया कि टीकाकरण का किसी तरह का गंभीर दुष्परिणाम नहीं होता।टीकाकरण कार्यक्रम में हर सेशन साईट पर आरबीएसके की मेडिकल टीम मौजूद रहेगी, जिससे उन्हें तत्काल चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा सकती है. सेशन के दौरान एईएफआई से बचाव के लिए पुरी सुविधा रखी गई है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं में होनेवाले बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए दिया जाना है. यह 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों को दिया जा रहा है. इन्होंने बताया कि विधालय से प्रारम्भ होनेवाले कार्यक्रम हर गांव तक पहुंचेगी. सभी 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों के टीके लगेंगे।वहीं युनिसेफ के धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शहर के चिन्हित विधालयों से यह प्रारम्भ किया जाना है। इसमें बच्चियों को अभी टीके देकर उन्हें भविष्य के लिए सुरक्षित किया जा सकेगा।इस बैठक के शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बैठक किया गया।बच्चियों की सूची अगर तैयार है तो हमें पहले उपलब्ध करवाकर सदर अस्पताल के टीकाकरण काउंटर पर भी टीके ले सकते हैं, यहां विधालय के बाहर की भी बच्चियां जिनका आधार नम्बर उपलब्ध है टीके ले सकती हैं. इसके लिए अभिभावक की सहमति आवश्यक है। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ शरतचंद्र शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा, युनिसेफ के डाॅ धर्मेन्द्र कुमार, शिक्षा विभाग के शकील अहमद व अन्य लोग उपस्थित थें।