ब्लैक फंगस के इलाज से जुड़े एम्स के एक वरीय चिकित्सक ने बताया कि एम्स को फिलहाल राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयों की आपूर्ति कराई जा रही है। इसके लिए संस्थान में भर्ती मरीजों की सूची प्रतिदिन शाम को उपलब्ध कराई जाती है। दो दिन पहले दवा की आपूर्ति में कुछ बाधा भी उत्पन्न हुई थी। अचानक इस तरह की बाधा से कोई बड़ी परेशानी न हो, इसलिए एम्स प्रशासन अपने संसाधनो से भी दवाइयों की खरीद करेगा। इससे अचानक कमी का संकट उत्पन्न नहीं होगा।
AIIMS पटना खरीदेगा एम्फोटेरिसिन की तीन हजार वॉयल, राज्य सरकार राशनिंग कर उपलब्ध करा रही दवा🌝🌝
शनिवार, मई 29, 2021
ब्लैक फंगस की दवा की कमी दूर करने के लिए एम्स पटना एम्फोटेरिसिन बी की तीन हजार वॉयल की खरीद करेगा। इसके लिए एम्स प्रशासन दवा कंपनियों से बात करने का प्रयास कर रहा है। एम्स में मरीजों की बढ़ती संख्या और राज्य सरकार द्वारा राशनिंग कर इस दवा की आपूर्ति किए जाने के बाद एम्स प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
अन्य ऐप में शेयर करें