सुगौली पु/च: बिहार सरकार ने पूरे राज्य में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है।वही जिलाधिकारी का आदेश है कि पूरे शख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाए।वही कपड़ा दुकान,चप्पल दुकान,परचून दुकान,को नही खोलने का आदेश है जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई भी की जाती है लेकिन इसका असर दिखाई नही दे रहा था आज पुलिस प्रशासन द्वारा जब मार्केट में गस्ती निकला तब चार दुकानदार जिनको आदेश नहीं था दुकान खोलने का वह भी दुकानदार लॉकडाउन का नियम का उलंघन कर दुकानदारी कर रहे थे जिसको प्रशासन द्वारा तीन दुकान को सील करते हुए एफआईआर दर्ज कर दिया गया
इन तीन दुकानदार पर एफआईआर दर्ज
(1)भारती रेडीमेंड(2)संजय वस्त्रालय(3)सुहाना सृंगार को सील कर दुकानदार के के खिलाफ लॉकडाउन उलंघन में एफ.आई.आर.दर्ज किया गया थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा लॉक डाउन का नियम का पालन हर हाल में करे नही करने वाले के खिलाफ जुर्माना सहित कानूनी करवाई की जाएगी