रिपोर्ट- अमरुल आलम खान
सुगौली पुलिस ने 50 बोतल विदेशी शराब व एक बाइक के साथ 2 कारोबारी को को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी शराब की खेप लेकर नौवाडीह बिक्री करने के लिए आ रहा है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल एस आई सुनील तिवारी, पुलिस बल के साथ नौवाडीह पहुंच वाहन जांच करना शुरू कर दी, एक बाइक पर दो व्यक्ति पुलिस को देख भागने के फिराक में थे।लेकिन थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बाइक सवार दो कारोबारी को बाइक सहित धर दबोचा।जिसके पास से 50 पीस अफसर चॉइस शराब बरामद हुआ। जिसकी पहचान सुगौली लाइन का गुड्डू व धनही शिवाला का दीपक के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व बाइक को जब्त कर कारोबारी पर केस दर्जकर जेल भेजा दिया गया है थाना प्रभारी विवेक जायसवाल ने कड़ी शब्दो मे बताया कि शराब बेचने और पीने वाले को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा।इसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।