सोनू सूद जिस तरह मदद कर रहे हैं उसके बाद लोग उन्हें भगवान की तरह मानने लगे हैं। कहीं उनकी कोई पूजा करता है तो कहीं उनके पोस्टर पर कोई दूध चढ़ाता हुआ नजर आता है। पिछले दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। सोनू ने उस वक्त सभी का शुक्रिया किया था हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की।
सोनू सूद ने क्या कहा
अब फिर से सोनू सूद का एक ऐसा ही वीडियो आया तो अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से ऐसा करने के लिए मना किया। वीडियो जिस यूजर ने शेयर किया है उसने बताया कि ये आंध्र प्रदेश के कुरनूल और नेल्लोर का है। गौरतलब है कि यहां पर सोनू सूद ने ऑक्सीजन प्लांट्स लगवाने का एलान किया था। जिसके स्वरूप फैंस ने धन्यवाद कहने का यह तरीका निकाला है।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने लिखा- ‘आभार, सभी से निवेदन है कि किसी जरूरतमंद के लिए दूध बचाइए।‘
पिछली बार हुई थी आलोचना
इससे पहले जब सोनू ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों का आभार जताया तो उनकी आलोचना भी हुई। एक यूजर ने लिखा- ‘वो तो ठीक है सर लेकिन मना करो उन्हें। इस तरह दूध बर्बाद करना ठीक नहीं है।‘
कविता कौशिक ने किया था ट्वीट
अभिनेत्री कविता कौशिक ने लोगों के ऐसा करने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने लिखा था कि ‘हम सभी सोनू सूद से प्यार करते हैं। देश हमेशा उनके नेकदिल काम का कृतज्ञ रहेगा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि इस बेवकूफी भरे और निराशाजनक काम से सोनू सूद भी खुश नहीं होंगे। एक ऐसे वक्त में जब लोग भूख से मर रहे हैं वहां दूध बर्बाद किया जा रहा है। आखिर क्यों हम हमेशा चीजों की अति कर देते हैं?’
सोनू सूद के पोस्टर पर फिर से दूध चढ़ाने का वीडियो वायरल, इस बार अभिनेता ने दी ये सलाह // THE ROYAL NEWS
मंगलवार, मई 25, 2021
अन्य ऐप में शेयर करें