सुगौली पु.च./अमरुल आलम खान
सुगौली प्रखण्ड के आलाधिकारियों का लापरवाही कहे या लोगो की हठधर्मिता।सुगौली प्रखण्ड में नही हो रहा है लॉकडाउन का पालन।कोरोना अभी थमने का नाम नही ले रहा है बिहार सरकार ने दस बजे सुबह के बाद पूरे बिहार सहित जिले में लॉक डाउन की घोषणा की है। लेकिन सुगौली में लोग बेवजह बिना माक्स के लोग निकल रहे हैं।टेम्पू,ई-रिक्सा पूरे सवारी के साथ सड़क पर निकल रहे है।पूर्ब में जिस तरह प्रशासन चौकसी दिखाई। लेकिन अब सुगौली में पुलिस प्रशासन और अधिकारी का डर ना बराबर हो गया है। जिसके वजह से सुगौली बाजार में दस बजे के बाद भी खुली रहती है कई दुकानें। सरकार ने दस बजे सुबह के बाद शहर में कोई दुकान खोलने का इजाजत नहीं है। लेकिन सुगौली में इसका कोई असर नहीं है। गृह विभाग और जिलाधिकारी का आदेश का खुलेयाम सुगौली मुख्यबाजार में उलंघन किया जा रहा है।बात करे तो नगर पंचायत के मुख्यबाजार,रघुनाथपुर बाजार,छपवा चौक, श्रीपुर,छपराबहास,में दस बजे सुबह के बाद दुकान बंद नहीं दिखती दिख रहा है। पूरे दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दुकान खुला दिख रहा है।
इतना ही नही बाजार में प्रतिदिन जाम का समस्या बना रहता है।बाजार में रहती है भीड़,नहीं होता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।बुधवार को कई जगह चौक पर पुलिस भी लगाई गई थी।बावजूद लोग आराम से घूम टहल रहे थे। नगर पंचायत के मुख्य बाजार में ज्यादा भीड़ भाड़ देखने को मिली। कई व्यवसायियों ने बताया कि वे सरकार का गाइड लाइन का पालन इसलिए कर रहे कि हम कोरोना संक्रमण पर विजय पा सके, पर कई दुकानदार और लोग थोड़े से लोभ के लिए दुकान खोलकर अपना व्यवसाय करते रहते है।वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा लॉकडाउन का पालन कराने में असमर्थ दिख रहे है।उनका कहना है कि उलंघन करने वालो पर कानूनी कार्यवाही किया जा रहा है।