सुगौली पु.च./अमरुल आलम
प्रत्येक साल की भांति इस साल भी सुगौली वासियो को झेलना पड़ेगा बाढ़ का कहर।सुगौली सिकरहना नदी का बांध जो आज कइ सालो से टूटा हुआ है,लेकिन इस टूटे हुए बांध पर किसी का ध्यान नही है।इस साल भी लोगो को भयंकर बाढ़ का डर सता रहा है।सुगौली एन.एच. से सटे अमीरखान टोला का बांध जो बिगत कई सालो से टूटा हुआ है लेकिन अभी तक मरोमत नही हो पाया।लोगो का कहना है कि सुगौली में पंद्रह साल भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे और बर्तमान में सांसद भी भारतीय जनता पार्टी के है।और इस बार विधायक राष्ट्रीय जनता दल के है लेकिन ये लोग सिर्फ वोट के लिए ही आते है,और उसी समय वादा करते है और जितने के बाद वादा भूल जाते हैं।यही बांध टूटने के वजह से सुगौली नगर में पानी भर जाता है।और पूरे साल की कमाई पानी मे बह जाता है।हम लोग रोड पर रात गुजारने को मजबूर हो जाते हैं,और जब पानी कम होने पर हम लोग गाँव मे आते है तो देखते है कि कई घर पानी मे बह गया रहता है।अधिकारी भी बाढ़ के समय मे ही आते है और फ़ोटो खिंचवा कर चले जाते हैं।वही लोगो ने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल असोक से अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई।