कोरोना जैसे महामारी के कारण शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ा है जिसके कारण बहुत से ऐसे बस्ती है जहा बच्चे पढ़ना चाहते है परंतु शिक्षक के अभाव के कारण बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाता है जिसके लिए विहिप बजरंग दल द्वारा बेलवनवा मोतिझील के समिप निःशुल्क शिक्षा केंद्र चलाया जा रहा है ।
विहिप के जिला सह मंत्री ई ऋषभ श्रीवास्तव द्वारा बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल आदि दिया गया उन्होंने बताया देश के भविष्य छोटे बच्चों के हाथ मे है अगर उन बच्चों को सही दिशा दिखाया जाएगा तो यहि बच्चे आने वाले समय मे अपने देश का मान सम्मान बढ़ायेंगे उन्होंने बताया कि इस शिक्षा केंद्र पर शिक्षक सचिन कुमार,नीतेश ,मनीष, सचिन द्वारा निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है और उन्होंने चंपारण के सभी युवा वर्ग को भी कहा कि हर वार्ड में अगर ऐसे ही हर युवा निशुल्क शिक्षा देना सुरु करेंगे तो अपने जिले का मान बढ़ेगा ।
नगर संयोजक अभिनव पांडे ने सबसे आग्रह किया कि जितना हो सके शिक्षा के द्वारा हर सम्भव कोई भी कार्य किया जा सकता है लोगों को बहुत से परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।आज के समय मे जहा लोग एक दूसरे से मुह फिर लें रहे है वहीं पूर्वी चंपारण के विहिप जिला सह मंत्री ई ऋषभ श्रीवास्तव अपने निस्वार्थ सामाजिक कार्यो से लोगों का दिल जीत ले रहे है ।