केसरिया संवाददाता शशिकान्त।
पूर्वी चम्पारण,केसरिया जय प्रभा प्रोजेक्ट आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय +2 में भारत सरकार की प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री पोषण योजना को फिर से सुदृढ़ करने के लिए एक अहम् बैठक की गई, जिसमें सरकारी अस्तर स्कूल में बच्चे का मध्याह्न भोजन योजना चालू करनें के लिए सरकार के दिशा-निर्देश पर केसरिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विन्दा महतो ने बताया कि ज़िला शिक्षा
पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर केसरिया प्रखंड भर के सभी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना को चालू करने के लिए बैठक की गई हैं। उधर दो वर्ष से कोरोना काल के वजह इस योजना को सरकार द्वारा बंद कर दिया था,इस मौके पर उपस्थित शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवनीत कुमार भारती, शकील अहमद,प्रवीन कुमार,रंजीत कुमार,रानी कुमारी,नुतन कुमारी,समेत प्रखंड भर से प्रधानाध्यापक,एव प्रभारी शिक्षक सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहें।