सुगौली:पू.च.थाना परिसर में विदेशी व देसी शराब किया गया नष्ट, थाना परिसर में गुरुवार को विदेशी व देसी भारी पैमाने पर शराब नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल व अंचलाधिकारी धमेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में किया गया,इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया जप्त शराब को नष्ट कर दिया गया है,और आगे छापेमारी की जा रही है, शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी लगातार चल रही है कारोबारीयो में हड़कंप मचा हुआ है
,बेचना तो दुर पीने से अब उन्हें डर लगने लगा है,ऐसे कारोबारीयो पर लगाम कसी जा रही है, रात्रि गशती को और तेज कर दिया गया है अब हमारे नजर से भागना तो दुर बचना मुश्किल है, वहीं अंचलाधिकारी धमेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शराब नष्ट करने से सिर्फ समस्या का समाधान नहीं होगा, समस्या का समाधान तभी होगा जब इसका व्यवसाय करने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे,लगातार सघंन जांच अभियान चलता रहेगा और शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती रहनी चाहिए।