- अमृत महोत्सव का भव्य समापन समारोह का मुख्य आकर्षण "वंदे मातरम गायन" और "मां भारती की आरती"हुआ
- आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम बड़ा परेड ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया गया
जनपद बलरामपुर में आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव का भव्य समापन 21 दिसंबर को बड़ा परेड ग्राउंड में किया गया इस भव्य समापन समारोह का मुख्य आकर्षण "वंदे मातरम गायन"और मां भारती की आरती"हुआ जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह,विशिष्ट अतिथि मे बलरामपुर हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास महाराज मौजूद रहें"वंदे मातरम गायन"कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध समाज सेवका सुबुही खान, हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र नाथ कर्नल एसएसबी मुकेश गुर्जर, गणेश प्रताप सिंह संयोजक अमृत महोत्सव,प्रांत मार्ग प्रमुख गंगा सिंह इन सभी लोग मंच पर उपस्थित रहे बड़ा परेड ग्राउंड पर वंदे मातरम गायन के भव्य आयोजन किया गया अमृत महोत्सव के आयोजक गणेश प्रताप ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में
वंदे मातरम गायन के साथ ही मां भारती की आरती किया गया जिसमें हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र नाथ महाराज ने बताया कि राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में हम देश के उन गुमनाम वीर सपूतों को भी याद करेंगे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था राष्ट्र प्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद करता हूँ जिसमें राज्य मंत्री पलटू राम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुवला गैसडी विधायक शैलेश सिंह शैलू,विभाग प्रचारक,प्रांत मार्ग प्रमुख गंगा सिंह व आदि काफी संख्या में एकल विद्यालय के अचार्य अचार व कई स्कूल के बच्चे व पदाधिकारी गण संघ के आदि लोग कई हजारों की संख्या में मौजूद रहे