केसरिया संवाददाता शशिकान्त।
पूर्वी चम्पारण,केसरिया पुलिस ने मंगलवार को कई मामले में पकड़े गए शराब को किया विनिष्टीकरण।प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्तरघाट पुल के पास जब्त कि गई शराब का विनिष्टीकरण किया गया।इस मौके पर मौजूद चकिया दंडाधिकारी पवन कुमार पासवान
की मौजूदगी 187 लीटर देशी चुलाई शराब एवं 348 लीटर विदेशी शराब की बोतल को जेसीवी गाड़ी से फोड़ा गया। वहीं प्रभारी थाना अध्यक्ष कलिम ख़ान ने शराब एवं उससे जुड़े लोगों को प्रशासन सख्त है।देशी एवं विदेशी शराब बेचने वालो एवं शराब का सेवन करनें वाले की धर पकड़ लगातार किया जा रहा है। इस मौके पर दरोगा कलिम ख़ान, चौकीदार रंजन कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहें।