इनरवा संवाददाता /साबिर
अली गौनाहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शपथ ग्रहण के पांचवे दिन गुरुवार को गौनाहा प्रखंड के सभागार में डरौल लछनौता व माधोपुर पंचायत के नव निर्वाची प्रतिनिधियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गई इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में तीनों पंचायतो डरौल लछनौता व माधोपुर के मुखिया संरपच वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच आदि को शपथ ग्रहण हुआ उन्होंने बताया कि डरौल पंचायत के मुखिया रंजन वर्मा रिश्ता पंचायत के तफरुल अंसारी माधवपुर पंचायत के मुखिया मंजुला देवी को शपथ दिलाई गई वही नगर पंचायत के सरपंच लालबाबू कुमार कुशवाहा सहित डरौल व माधोपुर पंचायतों के सरपंचों को भी शपथ दिलाई गई तत्पश्चात उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कर उन्हें भी शपथ दिलाई गई शपथ ग्रहण समारोह में कोविड-19 के निर्देशों का पालन की किया गया उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में शिव चौधरी लछनौता पंचायत में पुनीता देवी माधोपुर पंचायत में रोहित राम को उप मुखिया पद के लिए निर्विरोध जीत हासिल क