इनरवा संवाददाता /साबिर अली
बेतिया के मझौलिया में नवनिर्वाचित मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शपथ लेने पहुंचे मुखिया को पुलिस शपथ लेने के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
दरअसल, मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के गुदरा पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया शपथ ग्रहण करने आए लाल बच्चा यादव को पूर्व के एससी एसटी एक्ट में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसकी जानकारी अवर निरीक्षक सुधांशु शेखर ने दी।
उन्होंने बताया कि गुदरा निवासी सुदामा शाह जाति गौड़ ने उन पर हरिजन अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था। जिसके आधार पर न्यायालय द्वारा इस पर वारंट निर्गत किया गया था। आज जैसे ही नवनिर्वाचित मुखिया शपथ ग्रहण कर बाहर निकले। तभी पहले से मौजूद अवर निरीक्षक सुधांशु शेखर सिंह ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बुलेट से ही थाना ले गए।
समर्थक कुछ समझ पाते तब तक यहां तत्काल उन्हें गाड़ी में बैठा कर जेल भेज दिया गया। वहीं, धीरे-धीरे थाना पर समर्थकों की भीड़ उमड़ने लगी जिसे देखते हुए पुलिस ने उन्हें तत्काल जेल भेज दिया।