इनरवा संवददाता /सब्बीर अल्ली
बेतिया :- नौतन मुख्य मार्ग पर बडी नहर गांव सन सरैया शम्भु महतो वल्द स्व तपेश्वर महतो जिनका आख खराब था और आख का ईलाज चल रहा था ।जिससे दिखाई नही दे रहा था। फुस के घर मे खाना खाने के बाद पति पत्नी सोए हुए थे उसी घर मे दो बकरीया भी थी वह भी जल गयी पत्नी हिर कली देवी ठिक थी लेकिन बुडी होने के कारण समझ नही आया घर मे आग बृहस्पतिवार के रात्रि तकरिबन दस बजे के करीब मे लगा ठंड का मौसम होने के कारण लोगो का चहल कदमी नही होने के चलते आग लगने के शुरु आती दौर मे पता नही लग सका।जिस कारण आग विकराल रुप धारण कर लिया । जिससे अपने अन्दर घर मे रखे सभी सामान को जला दिया ।कडी मसकत से किसी तरह हिरा देवी को बचाया जा सका।लेकिन वह भी आग से झुलस गई जिनका ईलाज बेतिया जिएमसिएच अस्पताल मे चल रहा है। वही पति का पोस्ट मैटम कर परिजन को सैप दिया गया।