सूरज हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मैनाटांड़ में घंटो तक हुआ बवाल THE ROYAL NEWS
इनरवा संवाददाता /साबिर अली
लौरिया के कटैया के हरपुर हरहा नाले में मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी नागेंद्र भगत के पुत्र ट्रैक्टर चालक सूरज कुमार के नेशंस हत्या के बाद को लेकर गुरुवार को रमपुरवा गांव के लोगों का आक्रोश भड़क उठा सैकड़ों से ज्यादा संख्या में युवक हाथ में लाठी पट्ठा लिए हुए मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित मार्केट को बंद करा दिया आक्रोशित युवकों के रुख को देखते हुए कई दुकानदारों ने अपने अपने दुकान का शटर धड़ाधड़ गिरा दिया मैनाटांड़ मार्केट की दुकानें 2 घंटा से ज्यादा समय से बंद रहे आक्रोशित युवकों ने पुराना अस्पताल चौक थाना चौक और बस्था की तरफ जाने वाले रास्ते सहित बेतिया मैनाटांड़ मुख्य पथ पर आगजनी कर घंटों जाम रखा मैनाटांड़ थाना के सामने आक्रोशित युवक पवन कुमार रवि कुमार सद्दाम हुसैन राजकुमार सिपाही कुमार अजीत कुमार यादव सहित सैकड़ों युवकों ने थाने के सामने भी घंटों को हंगामा किया मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा समझाने पर आक्रोशित शांत नहीं हुए वरीय अधिकारियों के बुलावे की मांग पर आक्रोशित युवक अरे थे तब इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई जाम और हो हंगामा की सूचना पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव मैनाटांड़ थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार इनरवा थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार और पुरुषोत्तमपुर थाना के पुलिस अधिकारी के राव पुअनि सुशील कुमार सिंह पुअनी राम कुमार सअनी कपिल देव मंडल सरपंच अनिल श्रीवास्तव ने आक्रोशित को समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर 2 घंटे के बाद सड़क जाम खत्म हुआ इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने युवकों को समझाया कि सूरज हत्याकांड में लोरिया पुलिस लगी हुई है स्वय पुलिस कप्तान इस मामले को गंभीरता से लिए हैं शीघ्र ही सूरज कुमार के हत्या करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा मृतक सूरज जहां से ईट लेकर चला था वह इनरवा थाना क्षेत्र में पड़ता है इनरवा थाना अध्यक्ष के द्वारा भी चिमनी मालिक को बुलाकर आवश्यक पूछताछ की गई है कि कब सूरज और उसके साथ कौन पर बैठकर गया था हर हाल में सूरज हत्याकांड के जो इस कांड में शामिल है उसको पुलिस गिरफ्तार कर लेगी तब आक्रोशित लोग अपने अपने घर को गए उसके बाद इंस्पेक्टर श्री माधव ने थाना में बैठकर इनारवा थाना अध्यक्ष और मैनाटांड़ थाना अध्यक्ष को अपनी तरफ से भी आवश्यक नजर बनाए रखने के निर्देश दिया उल्लेखनीय है कि मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी नागेंद्र भगत के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के लौरिया में न नशंस हत्या कर ट्रैक्टर को लूट लिया गया