केसरिया संवाददाता शशिकान्त।
केसरिया थाना क्षेत्र के ताजपुर पटखौलिया पंचायत के लाला छापरा गाँव से ही एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां देर रात्रि 12: बजे के क़रीब पुलिस के भेस में आए शराब जांच करनें कुछ अज्ञात चोरों ने जो करीब चार से पांच की संख्या में थे,जो पिकअप गाड़ी से आए थे, और बोला कि बाबूजान कौन हैं तुम दारु बेचता है,हम पुलिस वाले हैं शराब पकड़ने आए हैं। इस पर हमलोग सभी परिवार डर गए
और कुछ नहीं बोलें इस पर उन सभी बदमाशो ने मेरे दलानी में बंधे हुए चार बकरियों को पिकअप लाद लिया और फ़रार हो गए।आपकों बता दे कि आज कल केसरिया थाना क्षेत्र भर के कई गांवों में बकरी चोर से हैरान हो गई ग्रामीण। इस संबंध बाबूजान ने थाने में एक आवेदन दिय़ा है।इस मामले में पुलिस ने बताया कि बकरी चोरों को पकड़ने के लिए धर पकड़ तेज़ कर दी गई है।चोरों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा।