इनरवा /संवाददाता
भारत पुलिस और नेपाल पुलिस की संयुक्त करवाई द्वारा बॉर्डर पर शराब माफिया के विरुद्ध नकेल कसना शुरू कर दिया गया है इधर 47 वी बटालियन के भेड़ी आरवाए सएसबी कैंप में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए कर दोनों देशों के अधिकारी के बीच बैठक की गई बैठक में शराबबंदी कानून को सफल बनाने को लेकर विशेष चर्चा करते हुए भारत देश के अधिकारियों ने नेपाल के
अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की कहा कि बॉर्डर पर शराब माफिया की समेत शराब का हेराफेरी करने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है मौके पर मैनाटांड़ थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह पुरुषोत्तमपुर थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रेम खंडा नेपाल इपीएफ के इंस्पेक्टर सुदेश लामा असई हेम चंद्र चौबे आदि मौजूद रहे