साबिर अली( संवाददाता)
एसएसबी एव पुलिस के संयुक्त करवाई से 6 किलो 300 ग्राम गाजा समेत बाइक जप्त 44वी बटालियन के उप निरीक्षक राकेश मनीपाल ने बताया कि सूचना मिली कि कोई व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर नेपाल से आ रहा है तो तुरंत कार्रवाई करते हुए नगर देहि एसएसबी के जवान एवं भंगहा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई से पिलर
संख्या 424/19 से गाजा की बरामदगी की गई उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर गाजा तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया बाइक की तलाशी ली गई तो उसमें 6 किलो 300 गाजा प्राप्त हुआ भंगहा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गाजा एवं बाइक को जप्त कर ली गई और तस्कर की छानबीन और और अर्गतर कार्रवाई की जा रही है