केसरिया संवाददाता शशिकान्त।
केसरिया प्रखंड क्षेत्र के कदम चौक से लेकर केसरिया मेन बाज़ार और प्रखंड मुख्यालय होते हुए पीताम्बर चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया गया।वहीं पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा सत्यनारायण भगवान एवं सनातन धर्म और ब्राह्मणों के प्रति दिये गए विवादित ब्यान को लेकर केसरिया प्रखंड के सनातन समाज के युवाओं ने काफी रोस जताया है।इसको लेकर सभी ब्राह्मण समाज एवं सभी जाति के लोगों ने आचार्य दीनानाथ पाठक (पत्रकार) के नेतृत्व में एक जूलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं जूलुस में सैकड़ों सभी जाति समाज के युवाओं ने जीतन राम मांझी मुर्दाबाद के नारे और सत्यनारायण भगवान की जय के नारे लगाए।
इस संदर्भ में विक्की मिश्रा ने कहा कि हमारे ब्राह्मण समाज पर जो लालछन लगाया गया है। उसके विरोध में जूलूस निकाल कर मांझी का हमलोग विरोध करते हैं।तो वहीं भाजपा को भी हमलोग चेतावनी देते हैं कि ऐसे नेता को पार्टी से निकाल बाहर करने की जरूरत है, नहीं तो हम सभी ब्राह्मण समाज एकजुट होकर पार्टी का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।इस मौके पर विक्की सिंह,जाप नेता बिट्टू दूबे,गिन्नी कुमार मिश्रा,अतुल कुमार मिश्रा, कुंदन कुमार मिश्रा, रजनीश कुमार पाण्डेय, विपिन पाण्डेय,राकेश पाठक, सत्येन्द्र पाण्डेय,अशोक कुमार गिरि,विजय गिरि,अजय मिश्रा,रविकांत पाण्डेय,आयुष पाठक,बलविंदर सिंह,रवि जायसवाल,पिंटू पाठक,अवध मिश्रा आदि उपस्थित थे।