इनारवा (संवाददाता)
सीमावर्ती भंगहा बाजार एसएसबी पोस्ट पर तैनात 44 वी बटालियन के जवानों ने नेपाल से ला रहे प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक महिला को और युवती को धर दबोचा उसके बाद भंगहा पुलिस को सौंप दिया 44 वी बटालियन नगर देहि में तैनात उप निरीक्षक राकेश मीणा ने बताया कि भंगहा बाजार के चेक पोस्ट पर रविवार की शाम रूटीन चेकिंग के तहत नेपाल से आ रही एक महिला और एक युवती को संदिग्ध स्थिति में रोका गया जांच के दौरान महिला और युवती के पास से 50 बोतल कोडविन कफ सिरप बरामद किया गया उन्होंने बताया कि बरामद प्रतिबंधित कफ सिरप दवा के जांच-पड़ताल जिला से ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा भी करवाई गई तो उन्होंने भी पकड़े गए कफ सिरप को प्रतिबंधित बताया उप निरीक्षक ने बताया कि प्रतिबंधित जप्त 50 बोतल कोडविन कफ सिरप के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के महादेव पट्टी से संजू
देवी और युवती करीना कुमारी को अर्गतार करवाई के लिए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है उधर भगा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि एसएसबी के मिले आवेदन के तहत कांड दर्ज कर प्रतिबंधित दवाओं के धंधेबाज महिला और युवती को जेल भेज दिया गया है