इनारवा ( संवाददाता )
भंगहा थाना क्षेत्र के थूकहा गांव से सटे बिरहा नदी में अवैध ढंग से खनन करने के मामले में बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को एसएसबी ने जप्त किया है अवैध खनन किए करवाई 44 वीं बटालियन के पचरौता एसएसबी के जवानों के द्वारा की गई है भंगहा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसा
द ने बताया कि बता एसएसबी के द्वारा जप्त किया गया बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना को सुपुर्द कर दिया गया एसएसबी के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है छानबीन कर दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा