इनारवा (संवाददाता)
इनारवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव के सरेह हमें अकेली महिला से मारपीट करने के आरोप में किया गया काउंटर केस थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि विमला वती देवी के आवेदन पर संजय महतो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है पीड़ित महिला ने आवेदन में बताया कि मैं
अकेली सरेह में बकरी चरा रही थी तभी संजय महतो ने मुझे अकेले देख मारपीट शुरू कर दीया तभी मैं चिल्लाने लगी ग्रामीणों ने आकर बचाया थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक काउंटर केस भी हुआ है मामले को छानबीन कर दोषी को गिरफ्तार की जाएगी